सीता नहीं बनेंगी आलिया भट्ट, हो गया ये पंगा

सीता नहीं बनेंगी आलिया भट्ट, हो गया ये पंगा
X

 'रामायण' पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा हो रही है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम भगवान राम और माता सीता के रोल के लिए सामने आया था। वहीं, साउथ एक्टर यश के रावण बनने की खबरें भी सुर्खियों में थीं। लेकिन अब खबरें इसके उलट आ रही हैं।

'रामायण' के प्री-प्रोडक्शन में बदलाव!

नए अपडेट से पता चला है कि जुलाई के अंत तक फिल्म सिटी में एक शूट प्लान था। प्री-प्रोडक्शन के बाद फिल्म इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली थी। लेकिन अब खबरें सामने आईं हैं कि 'रामायण' के प्री-प्रोडक्शन टाइमलाइन में थोड़ा बदलाव हो सकता है। फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाने का प्लान था, जिसकी स्टारकास्ट फाइनल नहीं हो पाई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।

आलिया नहीं बनेंगी माता सीता?

आलिया के फिल्म का हिस्सा न बनने की वजह डेट इश्यू बताई गई है। माता सीता का रोल करने के लिए उनसे बात चली रही थी, लेकिन तारीख के इश्यू के कारण बात नहीं बन पा रही।

रावण के रोल के लिए यश की कास्टिंग पर हुआ ये खुलासा

नितेश तिवारी की फिल्म में रावण के रोल के लिए 'केजीएफ' सुपरस्टार यश से बातचीत की गई। कन्नड़ सुपरस्टार ने इस फिल्म में काम करने को लेकर न हां कहा है और न मना किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यश एक बड़े पैमाने की एक्शन थ्रिलर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतू मोहनदास के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए रामायण फिल्म में उनकी कास्टिंग पर संशय बना हुआ है।

Next Story