अखिल भारतीय बंजारा सेना ने विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय बंजारा सेना ने विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
X


चित्तौड़गढ़। तेलंगाना में हुई डाॅ. प्रीति बंजारा की मृत्यु की जाँच को लेकर राष्ट्रपति एवं बंजारा समाज की 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग को लेकर अखिल भारतीय बंजारा सेना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। मिठूलाल बंजारा ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में तेलंगाना में डाॅ. प्रीति बंजारा की मृत्यु पर जांच करा कर हत्यारों को फांसी दिये जाने व परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग की गई। वहीं मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बंजारा समाज विकास कल्याण बोर्ड का गठन करने, समाज की देवनारायण बोर्ड में भागीदारी करने, समाज को एससी वर्ग में शामिल करने, छात्रावास के लिए भूमि आवंटन, बंजारा रेजीमेन्ट का गठन, समाज की जनगणना करवाने, वीर योद्धा लक्खी शाह की मूर्ति एवं संग्रहालय बना कर बंजारा इतिहास को सार्वजनिक किये जाने एवं समाज के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने की मांग की गई।
 

Next Story