गेहूं का आवंटन बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन ने दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा । ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम् को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के गेहूं आवंटन बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया गया।
संजय खटीक ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरण होने वाले गेहूं का आवंटन माह सितंबर 2022 के लिए 20 से 25% कम किया गया है जिसके कारण प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर 25% गेहूं कम दिया जा रहा है जिससे प्रत्येक दुकान क्षेत्र के 25% उपभोक्ता पीएम जी के वाई के गेहूं से वंचित रहेंगे। ज्ञापन में मांग की गई कि पूर्व में भी इस तरह आवंटन कम होने की स्थिति में राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए एडिशनल योजना लागू करवा कर समस्त उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाया गया था। अतः पूर्ववर्ती स्टेट रीजनल योजना को पुनःशुरू करवाने की मांग की गई।
इस दौरान संजय तिवारी, संजय खटीक, पारसमल,शिवलाल, कन्हैया लाल आदि सदस्य उपस्थित थे।