बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल; गाजियाबाद में 15 जुलाई तक छुट्टी
X
By - Bhilwara Halchal |9 July 2023 5:28 PM GMT
नई दिल्ली,। दिल्ली सहित आसपास के शहरों में दो दिन से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी का एलान कर दिया गया है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सिर्फ सोमवार की ही छुट्टी का एलान किया गया है। वहीं, गाजियाबाद में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक की छुट्टी का एलान किया गया है।
बारिश को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार (10 जुलाई) को राजधानी के सभी स्कूलों की छुट्टी का एलान किया है। इसके साथ गुरुवार और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने भी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है।
Next Story