दिल्ली सरकार की सारी वेलफेयर स्कीम चलती रहेंगी, प्लानिंग सेक्रेटरी निहारिका राय ने जारी किया आदेश

दिल्ली सरकार की सारी वेलफेयर स्कीम चलती रहेंगी, प्लानिंग सेक्रेटरी निहारिका राय ने जारी किया आदेश
X

नई दिल्ली। दिल्ली में वेलफेयर स्कीम का लाभ ले रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार की सारी वेलफेयर स्कीम चलती रहेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद इस संबंध में प्लानिंग सेक्रेटरी निहारिका राय ने एक ऑर्डर जारी किया है।

दिल्ली सरकार की सचिव का बयान

प्लानिंग सेक्रेटरी ने एक नोट जारी कर कहा, "कुछ लोग दिल्ली सरकार की ओर से दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। मैं पूरी तरह से स्पष्ट करती हूं कि सरकार की सभी वेलफेयर स्कीम लागू रहेंगी।"

साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों से दुर्भावनापूर्ण सूचनाओं के झांसे में न आने का आग्रह किया और उनसे "अफवाह फैलाने वालों" से दूर रहने को कहा कहा है। कुछ लोग केजरीवाल की गिरफ्तारी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली सरकार की सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया है, उसका सब्सिडी के मिलने ना मिलने से कोई सम्बंध नहीं। योजनायें व्यक्ति पर आधारित नहीं होतीं बल्कि नीतियों और बजट आवंटन पर होती हैं। कुछ लोग राजनीतिक हित के लिये सब्सिडी के बारे में जानबूझकर भ्रम फैला रहे हैं। दिल्ली की जनता इस पर ध्यान न दे।

28 मार्च तक ईडी की हिरासत में केजरीवाल

मालूम हो कि आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें फिलहाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है।

Next Story