आरोप- रिश्तेदारों ने की थी मारपीट, युवक की मौत, बिना पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के किया दाह-संस्कार, पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज

आरोप- रिश्तेदारों ने की थी मारपीट, युवक की मौत, बिना पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के किया दाह-संस्कार, पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बीगोद कस्बे के डोला इलाके में एक युवक की मारपीट के चलते मौत हो गई। मारपीट 24 अगस्त को हुई और मौत अगले दिन। इसके बाद शव का दाह-संस्कार भी करवा दिया गया। अब मृतक की पत्नी ने अपने ही रिश्तेदार आदि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि आरोपितों के द्वारा दी गई धमकी के चलते वह पुलिस थाने नहीं आई थी। 
बीगोद थाने के सुरेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि डोला, बीगोद निवासी ऐजन पत्नी हरकू कीर ने बुधवार को अपने काकी ससुर छोटू पुत्र कालू कीर सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि मृतका के पति हरकू 42 पुत्र लक्ष्मण कीर का पुरानी रंजिश के चलते छोटू आदि लोगों से 24 अगस्त को बोलचाल हो गई थी। इसके चलते छोटू सहित अन्य आरोपितों ने हरकू के साथ मारपीट की। झगड़े में चोटिल हरकू की अगले दिन मौत हो गई थी।   हरकू का बिना पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम करवाये शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। महिला का आरोप है कि उसे आरोपितों ने धमकाया था। इसके चलते वह थाने पर रिपोर्ट देने नहीं आ सकी थी। पुलिस ने षड्यंत्र रचने, हत्या व सबूत नष्ट करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। जांच थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा कर रहे हैं। 

Next Story