बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों की होगी जांच, ओलंपिक संघ ने 7 सदस्यीय समिति का किया गठन

बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों की होगी जांच, ओलंपिक संघ ने 7 सदस्यीय समिति का किया गठन
X

नई दिल्ली,। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण पर देश की कई बड़ी महिला पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद मामला अब बढ़ता जा रहा है। पहलवानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को अब दूसरे खिलाड़ियों का भी साथ मिल रहा है। इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय का गठन किया है।

 

यौन उत्पीड़न की जांच के लिए समिति गठित

ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में बृजभूषण पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव समेत दो अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है।

Next Story