रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अधिक राशि वसूली का आरोप

रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अधिक राशि वसूली का आरोप
X


चित्तौड़गढ़। शहर के नजदीक दुर्ग की तलहटी में स्थित मानपुरा खनन क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अधिक राशि वसूली का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर चालकों व खदान मालिकों ने हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार श्री शिवशंकर इंफ्रा रॉयल्टी प्राइवेट लिमिटेड का ठेका मानपुरा की खानों के लिए हुआ है। ट्रैक्टर चालकों और मालिकों का आरोप है कि रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा ट्रैक्टर में जा रहे पत्थरों के वजन से अधिक की रॉयल्टी वसूल की जा रही है। ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि एक ट्रैक्टर में औसतन 5 से साढे 5 टन पत्थर परिवहन किया जाता है। लेकिन रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा 8 टन पत्थर की रॉयल्टी वसूल की जा रही है। नियमानुसार 35 रूपया प्रति टन के हिसाब से प्रत्येक ट्रैक्टर पर करीब 200 रूपए ही रॉयल्टी बनती है जबकि ठेकेदार द्वारा 320 रुपए प्रत्येक ट्रैक्टर से वसूले जा रहे हैं। इस संबंध में ट्रैक्टर चालकों व ट्रैक्टर मालिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शनिवार दोपहर रॉयल्टी नाके पर जाम लगाकर हंगामा किया और मौके पर रॉयल्टी ठेकेदार को बुलाने की मांग करने लगे लेकिन वहां तैनात कार्मिकों द्वारा लगातार आश्वासन देकर ही काम चलाया गया। ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि ट्रैक्टर का वजन कर रॉयल्टी ली जाए। 
 

Next Story