अभिनय के साथ-साथ बिजनेस भी करती हैं ये हसीनाएं, कोई क्लोदिंग ब्रांड को कोई रेस्तरां की हैं मालकिन
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब हीरो से ज्यादा अभिनेत्रियां अपने स्टारडम से सुर्खियां बटोर रही हैं। यह अभिनेत्रियां एक्ट्रेस होने के साथ साथ बिजनेस वुमेन भी हैं। स्क्रीन पर अपने शानदार अभिनय दर्शकों का दिल जीतने के साथ ही साइड बिजनेस में भी कमाल किया है। ये एक्ट्रेसे अपना खुद का साम्राज्य खड़ा कर दुनिया भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा साबित हुई हैं। तो चलिए जानते जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में।
शिल्पा शेट्टी
बी-टाउन में अपनी फिटनेस से फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने वाली शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के भी कई बिजनेस हैं। उनका एक रेस्तरां भी है। इसके अलावा एक्ट्रेस एक स्पा की भी मालकिन हैं।
आलिया भट्ट
नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ साथ क्लोथिंग ब्रांड की मालकिन हैं जिसका नाम Ed-a-Mamma है। उनका यह ब्रांड मैटरनिटी से लेकर 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाता है। अभिनेत्री एक्टिंग के अलावा वह अपने ब्रांड्स से पैसे कमाती हैं। हालांकि, अभिनेत्री एक बेटी की मां भी हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया हुआ है।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण भी फिल्मों के साथ साथ बिजनेस करती हैं। दीपिका पादुकोण की भी अपनी एक क्लोथिंग ब्रांड हैं जो 'ऑल अबाउट यू' के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा हाल ही में दीपिका ने अपना स्किनकेयर ब्रांड 82E लॉन्च किया है।
5 of 5
कटरीना कैफ - फोटो : सोशल मीडिया
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा कटरीना कैफ भी एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी की ओनर है, जिसका नाम Kay Beauty है। उन्होंने अपना ब्रांड साल 2019 में लॉन्च किया था।