सैनिक स्कूल में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित

सैनिक स्कूल में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें 1966-73 बैच के पूर्व छात्रों ने अपना गोल्डन जुबली मनाया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत मांधाता सिंह, वाईएसएम, पीवीएसएम, वीएसएम थे। मुख्य अतिथि का स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि सभा में स्कूल के प्राचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए स्कूल एवं छात्रों के विकास हेतु कराए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के परिणाम को सुधारने के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जा रही है। एसएसबी की तैयारी हेतु छात्रों के लिए अनेक कक्षाएं लगाई जा रही हैं। छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु अंग्रेजी में डायलोग कार्यक्रम, क्लब गतिविधिया, फेकल्टी डवलपमेंट, केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम, साहित्यक गतिविधियां, खेलकूद आदि कई गतिविधिया संचालित की जा रही है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नियमित रूप से पोस्ट करने के लिए एक सोशल मीडिया समिति का गठन किया गया है। हितेश गोसाई ने गोल्डन जुबली बैच की तरफ से सभी का स्वागत किया। मांधाता सिंह ने परीक्षा की तैयारी सहित अनेक प्रकार की टिप्स दिए। के जे सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम बार ने छात्रों को सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी और अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहकर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों को पढने की रूचि बढ़ाने एवं वर्तमान टेक्नोलॉजी को समझने के लिए प्रेरित किया। कर्नल छोटू सिंह राठौड़, मेजर आर पी सिंह एवं कर्नल ब्रिजु सिंह राठौड़ ने भी अपनी पुरानी यादों को सभी के साथ सांझा किया। बैच की पूर्व छात्रा अमरज्योति ने एक गीत की प्रस्तुति दी। स्कूल को छात्रों के ज्ञानवर्धन हेतु एक हजार से अधिक पुस्तकें, तीन किंडल एवं सैनिक स्कूल अलूमनाई संस्थान को 6 लाख 92 हजार रूपये को चेक दिया। स्कूल कैप्टन अखिलेश कुमार ने सभी का आभार जताया। मंच का संचालन चिंकू कुमार ने किया। 
 

Next Story