सैनिक स्कूल को पूर्व छात्रों ने भेंट किया ई-रिक्शा
X
By - piyush mundra |10 March 2023 12:57 PM GMT
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल को 1965-1972 बैच के पूर्व छात्रों ने शुक्रवार को महिंद्रा ई-रिक्शा भेंट किया। इस अवसर पर बैच के पूर्व छात्र कैप्टन सुरेश ईनानी ने कार्यवाहक प्राचार्य मेजर दीपक मलिक को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी। पूर्व छात्रों की इस भेंट पर कार्यवाहक प्राचार्य मलिक ने खुशी जताते हुए कहा कि यह ई-रिक्शा स्कूल के छात्रों को कैम्पस के अन्दर बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ केएस कांग, शरद गंगवाऱ, राजेश कटेवा, अदित्या सक्सेना, सुखराम, ओंकार सिंह, मंजीत सिंह सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Next Story