अमरनाथ यात्रा ,भक्तों के लिए पोनी-पिट्ठू व पालकी की दरें तय, बालटाल व पहलगाम रूट का आप भी जानें किराया
श्री अमरनाथ यात्रा 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला उपायुक्त गांदरबल और जिला उपायुक्त अनंतनाग की ओर से पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट के लिए पोनी (टट्टू), पिट्ठू और पालकी वालों की दरें तय की गई हैं। यह दरें पिछले साल की तरह लगभग हैं।यात्रा को आरामदायक बनाने और सामान को साथ ले जाने के लिए टट्टू, पिट्ठू और पालकी वालों की भूमिका अहम रहती है। बालटाल रूट में कुली के लिए बालटाल से पवित्र गुफा (आने जाने) के लिए 2600 रुपये, बालटाल से पवित्र गुफा और पवित्र गुफा से बालटाल तक 1500 रुपये तय किया गया।इसके अलावा बालटाल से रेलपथरी और रेलपथरी से बालटाल तक 1100, बालटाल से बरारीमार्ग और बरारीमार्ग से बालटाल तक 1400 रुपये, बालटाल से संगमटाप/काली माता और दूसरी तरफ से भी 1600 रुपये, बालटाल से पंजतरणी के लिए 2000, बालटाल से दार्दकोटे/पोषपथरी/काली माता के लिए 2200, बालटाल से एमजी टाप तक 2400 रुपये की दरें तय की गई हैं।पैप टट्टू (60 किलोग्राम लोड) के लिए बालटाल से पवित्र गुफा (आने जाने) के लिए 4400 (हाल्ट चार्जेस 800 ), बालटाल से पवित्र गुफा तक 2850, पवित्र गुफा से बालटाल तक 1900, बालटाल से संगम टाप/वाई जंक्शन काली माता (दोनों तरफ) 2700, संगम टाप/काली माता संगम टाप 2100, संगम टाप/काली माता से बालटाल 1800 तय किए गए हैं।
बालटाल से बरारीमार्ग (दोनों तरफ) 2700, बालटाल से बरारीमार्ग 1700, बरारीमार्ग से बालटाल 1200, बालटाल से रेलपथरी (दोनों तरफ) 2700, बालटाल से रेल पथरी 1200, रेलपथरी से बालटाल 1100, बालटाल से एमजी टाप 3100, बालटाल से पंजतरणी (दोनों तरफ) 4400, बालटाल से पंजतरणी 2600, बालटाल से दार्दकोटे 2700, बालटाल से काली माता 2800, बालटाल से पोषपथरी 2900 तय किए गए हैं।
टट्टू के लिए बालटाल से बरारीमार्ग 1700, बालटाल से रेलपथरी 1600, बालटाल से संगमटाप/वाई जंक्शन काली माता 2100, बालटाल से पंजतरणी 2400, पंजतरणी से बालटाल 2200, बालटाल से पवित्र गुफा 2800, पवित्र गुफा से बालटाल 1900, बालटाल से पवित्र गुफा (दोनों तरफ) 4400 तय किए गए है
डांडी/पालकी के लिए बालटाल से पवित्र गुफा (दोनों तरफ) के लिए 18000, बालटाल से पवित्र गुफा तक 11000, पवित्र गुफा से बालटाल के लिए 6000 और पंजतरणी से बालटाल के लिए 7000 रुपये तय किए गए हैं। इसी तरह पहलगाम के विभिन्न रूटों के लिए टट्टू, पिट्ठू और पालकी की दरें तय की गई हैं।
इसमें प्रमुख रूप से डांडी के लिए चंदनबाड़ी से पवित्र गुफा औ्र वापसी के लिए 28000, चंदनवाड़ी से पवित्र गुफा तक 17000, पवित्र गुफा से चंदनबाड़ी तक 16000, पंजतरणी से पवित्र गुफा के लिए 3200 रुपये तय किए गए हैं। आगामी एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। इस बार यात्रा में रिकार्ड श्रदालुओं की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है।