रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं, भीलवाड़ा के 25 यात्री भी शामिल
X
By - Bhilwara Halchal |7 July 2023 10:31 AM IST
जम्मू । एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा का आज एक और जत्था बाबा बर्फानी के जयघोष करते हुए रवाना हुआ था, लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया। मौसम के खराब होने के कारण आज बालटाल और नुनवान में श्री अमरेश्वर धाम की तीर्थ यात्रा को रोक लिया गया।
खराब मौसम होने के कारणकिसी भी तीर्थ यात्री को पवित्र गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक मौसम के साफ होने पर ही श्रद्धालुओं को आगे की तीर्थ यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
पार्षद जितेन्द्र सिंंह राजावत ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि भारी बरसात के कारण यात्रा रोकी गई है। भीलवाड़ा के 25 यात्री आई टेन्ट के अन्दर रूके हुए है । उन्होंने बताया कि संगम टोप पर लैण्ड स्लाइड हो रही है। जिससे पहलगांव व बालटाल से यात्रा रोकी गई है।
Next Story