शौकियाना , चालीस हजार रूपए में रिवॉल्वर खरीदी
चित्तौडग़ढ़। जिलर की
निम्बाहेड़ा की कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग से रिवॉल्वर जब्त कर सप्लायर को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने शौकियाना तौर पर चालीस हजार रूपए में यह रिवॉल्वर खरीदी थी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध हथियारों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना प्रभारी फूलचंद टेलर ने टीम का गठन कर इसमें सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार, सिपाही सुमित कुमार, विजयसिंह, ज्ञानप्रकाश व हेमंत को शामिल किया। टीम इंचार्ज सूरज कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि निम्बाहेड़ा में मण्डी चौराहे के पास एक व्यक्ति खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार होने की आशंका है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खड़ा नजर आया, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने उसे घेरा देकर रोका। पूछताछ करने पर वह नाबालिग पाया गया। उसके पास एक रिवॉल्वर मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर नाबालिग को संरक्षण में ले लिया। उसने पुलिस को बताया कि शौकियाना तौर पर उसने यह रिवॉल्वर निम्बाहेड़ा की श्रीराम कॉलोनी निवासी भरत पुत्र ओमप्रकाश टेलर से खरीदी थी। पुलिस ने भरत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि विधि से संघर्षरत बालक को संप्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया है।