भारतीय सेना का कमाल , सिंधु नदी पर पल भर में बना दिया ब्रिज
भारतीय सेना दिन पर दिन खुद को अपग्रेड करने में जुटी हुई हैं। खुद को ऑटोमेटिक हथियारों से लैस कर रही है और समय-समय पर अपने कारनामों से विरोधियों को आगाह भी करती रही है। भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर मात्र कुछ घंटे के भीतर ही पुल बनाकर तैयार कर दिया है। इस पुल को फ्लोटिंग पुल कहा जाता है।
सेना की ओर से सिंधु नदी पर बनाए गए अस्थायी पुल का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कई गाड़ियों पर पुल के सामान लदे हुए हैं। एक-एक कर गाड़ियां नदी में हिलती है और सामान गिरती है। यह अस्थायी पुल एक तरह से ऑटोमेटिक होता है। पानी में गिराए जाने के बाद वो अपने आप खुल जा रहा है। इसके बाद एक-एक करके सभी को जोड़ दिजा जा रहा है। देखते ही देखते पल भर में पुल तैयार हो जाता है और उसपर सेना के वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई।