रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव का धांसू ट्रेलर जारी, पैसा वसूल एक्शन ने बढ़ाया उत्साह
रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का धांसू ट्रेलर जारी हो गया है। पैसा वसूल एक्शन और जबर्दस्त डायलॉग्स ने फिल्म के लिए फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ा दिया है। मास महाराजा के नाम से मशहूर रवि तेजा वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसी कड़ी में फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने इसका धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है। 1970 के दशक के बैकग्राउंड पर आधारित यह फिल्म कुख्यात डाकू टाइगर नागेश्वर राव के जीवन पर प्रकाश डालता है, जिसने अपनी आपराधिक गतिविधियों से पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
'टाइगर नागेश्वर राव' का दमदार ट्रेलर जारी
'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट फन रिपब्लिक मॉल में रखा गया था, जिसमें रवि तेजा और नुपूर सेनन शामिल हुए थे। ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरुआत गुंटूर रेलवे स्टेशन के एक दृश्य से होती है, जहां बोली चल रही है। इस दिलचस्प बैकग्राउंड के बीच, एक आवाज गूंजती है, जिसमें दावा किया जाता है कि चोरी के लिए अकेले साहस पर्याप्त नहीं है, बुद्धि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।'
रवि तेजा के धाकड़ अंदाज ने जीते दिल
'टाइगर नागेश्वर राव' के ट्रेलर से साफ हो रहा है कि फिल्म में एक पुलिसवाला है, जो नागेश्वर राव को खत्म कर देना चाहता है। स्टुअर्टपुरम नागेश्वर राव की कहानी उसकी गिरफ्तारी के साथ समाप्त हुई, मगर टाइगर नागेश्वर राव की कहानी वहीं से शुरू होती है। आगे चलकर टाइगर नागेश्वर का खूनी शिकार होता है, जो एक राष्ट्रीय खतरा बनकर उभरता है। मुख्य भूमिका रवि तेजा अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, नुपूर सेनन और गायत्री भारद्वाज भी अपने किरदार में खूब जच रही हैं।
'टाइगर नागेश्वर राव' की रिलीज डेट
ढाई मिनट के ट्रेलर में टाइगर नागेश्वर राव के जीवन के महत्वपूर्ण लम्हों को दर्शाया गया है, जो इसे काफी ज्यादा आकर्षक बनाता है। वहीं, फिल्म में अनुपम खेर, मुरली शर्मा, हरीश पेराड़ी, नासिर और रेनु देसाई भी अपने दमदार किरदारों से इसमें जान डालते देखे गए हैं। वामसी के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' 20 अक्तूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मूवी एक पैन इंडिया रिलीज होगी, जिसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।