अंबानी परिवार ने श्रीजी प्रभु को धराया 105 ग्राम सोने का हार व सेवा में किए 5 करोड़ भेंट
दर्पण पालीवाल नाथद्वारा। पुष्टिमार्गिय प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी ने कोकिला बेन के 90 वें जन्मदिवस पर श्रीनाथजी प्रभु की सेवा में पांच करोड़ रुपए भेंट किए। इसके साथ ही श्रीजी प्रभु की सेवा में सोने का 105 ग्राम हार भी भेंट किया। सोमवार को श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित व सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि पांच करोड़ रुपए अंबानी परिवार की मंशा से विभिन्न जगहों पर जीर्णोद्धार सहित अन्य काम पर व्यय किए जाएंगे। तिलकायत पुत्र विशाल बावा की सोच व सपना है की श्रीजी नगरी का विकास ग्रीन नाथद्वारा की थीम पर हो।
व्यास ने कहा कि आज का समय ग्रीन व सौर ऊर्जा का है और हमारे पास गिरिराज पर्वत जैसे पहाड़ मौजूद है। जिनका उपयोग ग्रीन उर्जा के लिए किया जा सकता है। व्यास ने कहा कि विशाल बावा की परिकल्पना के आधार पर ही कई काम को धरातल पर साकार किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में श्रीजी प्रभु की वस्त्र सेवा का भी डिजिटलाइजेशन करने पर मंथन चल रहा हैं। साथ ही और भी सुविधा मुहैया कराने पर काम चल रहा है ताकि वैष्णव मंदिर से जुड़े। उन्होंने कहा कि विशाल बावा आने वाले समय में और कई नवाचार करने पर मंथन कर रहें है।संगीता कुमारी चौहान भी लोकसभा दावेदार !