अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’ कैम्प का आयोजन गुरुवार को
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2023 7:06 PM IST
चित्तौड़गढ़, । अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना वर्ष 2023-24 में अधिकाधिक अल्पसंख्यक आवेदकों के आवेदन एवं लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक जानकारी कैम्प/कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के अल्पसंख्यक समुदाय के बालक छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली पानी इत्यादी सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत राशि 2 हजार रुपए प्रतिमाह अधिकतम 10 माह हेतु दी जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित है। कैम्प में योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
Next Story