जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती
X

भीलवाड़ा (हलचल)। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
संगठन महासचिव महेश सोनी की उपस्थिति में कोरोना महामारी को लेकर आमजन की सेवा व कोविड नियमों की पालना के तहत जागरुक करना सहित ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने उपचुनाव में एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यालय में भंवरलाल गर्ग, शिवकुमार कौशिक, रामदयाल बलाई, हेमराज आचार्य, जीपी खटीक, सुरेश बंब आदि मौजूद थे।

Next Story