मोदी के रोड शो के दौरान आ गई एंबुलेंस, पीएम ने साइड कराया अपना काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. इसी दौरान रोड शो के पीछे से आ रही एंबुलेंस को पीएम का काफिला रोक कर रास्ता दिया गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस बार वह पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. वह नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 17-31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी-तमिल संगम में तमिलनाडु और पुदुचेरी के 1,400 गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे और उनका वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या का दौरा करने का भी कार्यक्रम है.
संगम के लिए वाराणसी पहुंचे छह ग्रुप
इस संगम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से 'गंगा' नामक छात्रों का एक ग्रुप रविवार को वाराणसी पहुंच चुका है. इस ग्रुप ने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया और उनका प्रयागराज और अयोध्या जाने का भी कार्यक्रम है. इन छह ग्रुप शिक्षक (यमुना), पेशेवर (गोदावरी), आध्यात्मिक नेता (सरस्वती), किसान और कारीगर (नर्मदा), लेखक (सिंधु) और व्यापारी और व्यवसायी (कावेरी) शामिल हैं, इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहर पहुंचेंगे.
सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अलावा, तमिलनाडु और काशी दोनों की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन और अन्य विशिष्ट उत्पादों की समृद्ध टेपेस्ट्री को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी शामिल हैं.
काशी-तमिल संगम से मजबूत होगी संस्कृति
बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे जो काशी और तमिलनाडु की अनूठी परंपराओं को उजागर करेंगे, जिसका उद्देश्य इन दोनों क्षेत्रों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करना है.
दूसरे दिन का ऐसा होगा कार्यक्रम
सोमवार को मोदी सेवापुरी विकास खंड के बड़की ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रेस नोट में कहा गया है कि वह इस कार्यक्रम में वाराणसी और पूर्वांचल क्षेत्र में 19,155 करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का भी करेंगे उद्घाटन
इसमें सड़कों और पुलों, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास परियोजनाएं, रेलवे और हवाई अड्डों पर परियोजनाएं शामिल हैं. साथ ही न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय को न्यू भाऊपुर से जोड़ने वाली 10,000 करोड़ रुपये की फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.
मोदी 166 करोड़ रुपये की लागत से बनी लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोरलेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे. वह अपनी यात्रा के दौरान काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर भी जा सकते हैं और पूजा-अर्चना कर सकते हैं.