न गोल गप्पे खा पाएंगे न कांजी वड़ा का स्वाद ले सकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ! यह है वजह

न गोल गप्पे खा पाएंगे न कांजी वड़ा का स्वाद ले सकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ! यह है वजह
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन कुछ कारणों की वजह से भारत के तीखे, चटपटे और मसालेदार स्ट्रीट फूड को खाने का स्वाद नहीं ले सकेंगे। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने बाइडन का कुछ विशेष फूलों से स्वागत करने के लिए भी मना किया है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में होने वाली जी-20 की बैठक में दुनिया के अलग-अलग मुल्कों के सभी बड़े राजनेता पहुंच रहे हैं। इन राजनेताओं के ठहरने से लेकर उनके खाने-पीने का बंदोबस्त होटलों में जबरदस्त तरीके से चल रहा है। मौर्य शैरेटन से लेकर ली मेरीडियन और ललित से लेकर ताज होटल समेत प्रमुख होटल में मेहमानों को खाने-पीने के लिए तय मेन्यू के अलावा इंडिया के स्ट्रीट फूड का भी बंदोबस्त किया गया है। इसमें गोल गप्पे से लेकर आलू मटर की चाट समेत मशहूर कांजीवड़ा को खिलाने का पूरा इंतजाम है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को परोसे जाने वाले खानों में मसालेदार खानों की मनाही बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसलिए नहीं खाएंगे मसालेदार खाना

बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को गैस्ट्राइटिस की बीमारी की वजह से मसालेदार खाने से बचने की सलाह मिली है। इसलिए यहां के तीखे, चटपटे और मसालेदार स्ट्रीट फूड को खाने से बचने के लिए भी कहा गया है। यही नहीं सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कुछ विशेष फूलों से स्वागत के लिए भी मना किया गया है।

होटल मौर्य शैरेटन पूरी तरह तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए दिल्ली का होटल मौर्य शैरेटन पूरी तरह तैयार हो चुका है। कहने को तो यहां पर खाने-पीने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का निजी स्टाफ तैयारी में शामिल होगा लेकिन जो निर्देश मिले हैं उसके मुताबिक जो बाइडन को खाने-पीने में मसालेदार चीजों से परहेज बताया गया है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को गैस्ट्राइटिस नाम की बीमारी के लक्षण अक्सर दिख जाते हैं। इस बीमारी के चलते कभी-कभी राष्ट्रपति को खाना खाने के बाद न सिर्फ खट्टी डकारें बल्कि भोजन के ऊपर तक आने की भी शिकायत बन जाती है। जानकारी के मुताबिक इस तरह की कोई भी समस्या राष्ट्रपति को न हो इसलिए ऐसे तीखे और चटपटे खाने के साथ मसालेदार भोजन से परहेज बरतने की सख्त हिदायत भी दी गई है।

डाइट चार्ट हो रहा तैयार
मौर्य शेरेटन होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा से लेकर खान-पान तक की व्यवस्थाओं पर नजर रखने वाले अधिकारियों से मिले निर्देश के मुताबिक उनके निजी शेफ राष्ट्रपति के लिए रोजाना परोसे जाने वाले डाइट चार्ट के हिसाब से मेन्यू सेट करेंगे। उनके इस डाइट चार्ट में योगर्ट, फ्रेश फ्रूट जूस, प्रोटीन डाइट के साथ-साथ फिश भी शामिल होगी। इसके अलावा भारतीय व्यंजन में उनको दक्षिण भारत की विशेष डिश परोसे जाने का भी इंतजाम किया गया है। जबकि नॉर्थ इंडिया के स्ट्रीट फूड का भी विशेष इंतजाम है। इसमें गोलगप्पे, आलू की टिक्की, मटर की चाट समेत कांजी वड़ा भी शामिल है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात एजेंसियों की ओर से इस तरह के मसालेदार भोजन को परोसने के लिए फिलहाल तो मनाही ही की है। 

ऐसे फूलों से नहीं होगा बाइडन का स्वागत...

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को सिर्फ मसालेदार भोजन से ही नहीं बल्कि उनको एक विशेष प्रकार के फूलों के गुलदस्ते से भी परहेज बताया गया है। बाइडन को एलर्जी की बड़ी समस्या बनी रहती है। खासतौर से दूसरे देशों में जाने पर बदले हुए मौसम और दिए जाने वाले उन फूलों को जिससे परागकण झड़ते हैं, उससे एलर्जी हो जाती है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों से मिले निर्देश के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वागत में इस तरह के फूलों का इस्तेमाल न करने के लिए भी कहा गया है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को रोजाना एक्सरसाइज भी पसंद है। इसके लिए बाकायदा मौर्य शेरेटन के जिम को न सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक सेट किया गया है बल्कि वह व्हाइट हाउस में जिन इक्विपमेंट पर वर्कआउट करते हैं उनकी भी सेटिंग यहां पर की गई है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिले निर्देश के मुताबिक जरूरी नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी विजिट के दौरान वर्कआउट के लिए जिम का इस्तेमाल करें। बावजूद इसके उसके सभी इंतजाम करके ही रखे गए हैं।

शराब नहीं पीते बाइडन इसलिए इससे बनी है दूरी...

मौर्य शेरेटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खाने-पीने और रहने का इंतजाम देखने वाली अमेरिकी एजेंसियों की ओर से मिले निर्देश के मुताबिक बाइडन शराब नहीं पीते हैं। उनके मेन्यू में इसका कोई भी जिक्र नहीं है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों में उनके साथ आने वाले मेहमानों को परोसी जाने वाली ड्रिंक का व्यापाक ब्यौरा दिया गया है।

Next Story