अमेरिका वासी ने किया जरूरतमंद  के लिए रक्तदान

अमेरिका वासी ने किया जरूरतमंद  के लिए रक्तदान
X

भीलवाड़ा। मानव सेवा समर्पित आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि अति दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव कि जरूरतमंद महिला गुड्डी बाई गुर्जर को रक्त की कमी के चलते सांवरिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
 ओ नेगेटिव रक्त दुर्लभ रक्त होने के चलते ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं हो पाया जिसके कारण परिवार जन ने एटीबीएफ़ के कोऑर्डिनेटर मुकेश शर्मा आकाशदीप से संपर्क किया।
कॉर्डिनेटर द्वारा भारतवंशी अमेरिका निवासी राकेश काबरा से संपर्क किया।राकेश काबरा एक दिन के अल्प्रवास पर चित्तौड़गढ़ आए थे और उन्हें जैसे ही पता लगा ब्लड की आवश्यकता है वह तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे और उन्होंने भारत में अपना पहला रक्तदान किया के।
काबरा पिछले 32 सालों से अमेरिका में अनेकों बार रक्तदान कर कई लोगों को जीवन दान दे चुके हैं और इसी मुहिम को उन्होंने भारत में आकर अल्प प्रवास के दौरान भी जारी रखा।
रक्तदानी काबरा द्वारा आचार्य तुलसी बहुउद्देशी फाउंडेशन के मानव सेवा में समर्पित सर्जिकल पॉइंट,नेकी की दीवार व रक्तदान क्षेत्र में चल रही सेवा को भी जाना देखा और बहुत प्रशंसा की।
ललित टहलियानी ने बताया की दुर्लभ रक्त की जरूरत होने पर सहनवा सरपंच भेरू लाल सुथार,राकेश गुर्जर,अपूर्व छाबड़ा,दिलीप वांगानी और अजयपाल सिंह,अल्ताफ हुसैन शोरगर,लखन नाथ,सुभाष मीणा,हिमांशु जोशी,रामेश्वर भोई,दीपक सोनी,हर्ष जायसवाल,पप्पू लाल गुर्जर इत्यादि ने रक्तदान देकर जीवनदान दिया

Next Story