अमेरिका का बड़ा दावा, गुजरात आ रहे इजरायली जहाज पर ईरान ने किया ड्रोन से हमला
X
By - Bhilwara Halchal |24 Dec 2023 2:59 AM GMT
नई दिल्ली। भारत आ रहे इजरायली व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो पर अरब सागर में भारतीय तट के पास हुए ड्रोन हमले का विवाद बढ़ गया है। अब अमेरिका ने दावा किया है कि यह हमला ईरान से किया गया था।
बता दें, हमले के बाद लाइबेरिया के झंडे लगे इस जहाज के एक हिस्से में आग लग गई थी। अच्छी बात यह रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
जहाज पर सवार चालक दल के सभी 22 सदस्य सुरक्षित हैं, इनमें से 21 भारतीय हैं। यह घटना इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज करने के दौरान सामने आई है।
पेंटागन के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, 'जहाज पर ईरान से एकतरफा हमला करने वाले ड्रोन से हमला किया गया।
Next Story