आमेट पंचायत जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने 51 क्वी. मक्का दाना पक्षियों के लिए भेंट
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) अयोध्या में लगभग 450 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने एवं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ऐतिहासिक एवं गौरवमय पल के शुभ अवसर के साक्षी बनने पर पंचायत समिति आमेट के जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों द्वारा 125000 रुपए सहयोग राशि एकत्रित करके *51 क्विंटल *मक्का दाना* पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत खाखरमाला के ग्राम टीकर में कोठारी नदी पर स्थित *कोटेश्वर महादेव* मंदिर पर मंगलवार को भिजवाए जाएगां, जहां पर ग्रामीणों एवं भक्त जनों के सहयोग से प्रतिदिन सैकड़ो पक्षियों को अन्न-दाना का भंडारा करवाया जाता है। उक्त मंदिर लगभग 1500 वर्ष पुराना होकर क्षेत्र के हजारों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है,जहां पर वर्षों से ग्रामीणों द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चन एवं दर्शन करके प्रतिदिन सैकड़ो की तादात में आने वाले पक्षियों को अन्न-दाना खिलाया जाकर पुण्यार्थ कार्य किया जाता है। उक्त सहयोग राशि प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर एवं विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, लेखा अधिकारी, मनरेगा कार्मिकों, वरिष्ठ एवं कनिष्क लिपिकों, रोजगार सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर तथा भामाशाह के सहयोग से राशि एकत्रित की है जिससे उक्त *51 क्विंटल मक्का-दाना* मंगलवार को भिजवाए जाएगा। यह जानकारी सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव ने प्रदान की।