युद्ध के बीच इजरायल से 212 भारतीय सुरक्षित दिल्ली पहुंचे, अभी भी फंसे है 20,000
नई दिल्ली। ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। इस ऑपरेशन की शुरुआत गुरुवार देर रात से हुई। अभी भी वहां 20 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर हुए हमले के बाद दोनों के बीच युद्ध जारी है। इस कारण से इजरायल ने हजारों की संख्या में विदेशी वहां फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है। इसी बीच वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन अजय शुरू कर चुकी है। आज 212 भारतीय को इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट से दिल्ली लाया गया। यहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया और उनसे हाल-चाल जाना। बता दें कि बीते गुरुवार (12 अक्टूबर ) को तेल अवीव एयरपोर्ट से 212 भारतीय लोगों को लेकर विशेष विमान रवाना हुआ था, जो आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा।