अमित शाह तीन दिन के एमपी दौरे पर, दमोह में आज प्रियंका गांधी भरेंगी चुनावी हुंकार
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 28 से 30 अक्टूबर तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहीं, दोपहर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जाएंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। शाह जबलपुर में दोपहर 12.50 बजे रानी दुर्गावती चिकित्सालय के पास जबलपुर में शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1.30 बजे जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.40 बजे छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी भी आज मध्य प्रदेश में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वे दमोह में रैली करेंगी।
अमित शाह आज से तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। शाह जबलपुर में दोपहर 12.50 बजे रानी दुर्गावती चिकित्सालय के पास जबलपुर में शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1.30 बजे जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.40 बजे छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव के नंदलाल शोध स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
दमोह में चुनावी रैली करेंगी प्रियंका
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज दमोह की चार विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे दमोह पहुंचेंगी। इस विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी का यह पहला बुंदेलखंड दौरा है।
एमपी में बदला हवाओं का रुख, बढ़ने लगी ठंड
मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के कारण ठंड बढ़ने लगी है। प्रदेश के 9 जिलों का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। जबकि 11 जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड हुआ। साथ ही बादल साफ होने की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है।
सपा ने जारी की 29 प्रत्याशियों
मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी की सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। बुधनी विधानसभा सीट से मिर्ची बाब को सपा ने मिर्ची बाबा को उम्मीदवार बनाया है।
टीचर दिखा रहा अश्लील वीडियो, छात्राओं ने की चाइल्ड लाइन को शिकायत
रतलाम के सेजावता गांव के शासकीय एकीकृत हाई स्कूल के माध्यमिक स्कूल के हेडमास्टर (प्रधानाध्यापक) की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। हेडमास्टर छात्राओं को अश्लील वीडियों दिखाने के साथ बेड टच करता था। टीचर की करतूत की शिकायत छात्राओं चाइल्ड लाइन को दी। छात्राओं की काउंसलिंग हुई तो टीचर की हरकतें करना सामने आया।
मैनेजर ने चुनाव की बैरीकेटिंग तोड़ आरक्षक के पैर पर कार चढ़ाई
खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक के भोपाल निवासी जोनल मैनेजर ने आज सायं चुनाव के लिए लगाई गई बैरीकेटिंग को तोड़ दिया। उसने कार आरक्षक के पैर पर चढ़ा कर उसे घायल भी कर दिया। वह नशे में धुत्त पाया गया।
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल हैं।
सज्जन वर्मा के बिगड़े बोल, प्रेमचंद गुड्डू को बताया सांप
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बिगडे़ बोल सामने आ रहे हैं। अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने अपने पुराने साथी और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को सांप करार दिया है।
मंत्री मीना सिंह ने दाखिल किया नामांकन
उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र मानपुर 90 से वर्तमान भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं भाजपा का कार्यक्रम निर्धारित रहा कि गाजे बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में सभी लोग आकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे लेकिन मंत्री होने का रुतबा ही कुछ और होता है। 6 - 7 गाड़ियों से अपने समर्थकों के साथ आकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।