शुक्रवार को फिर बंगाल जाएंगे अमित शाह, बीरभूम में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बांग्ला नववर्ष और पंचायत चुनाव से पहले फिर बंगाल आ रहे हैं। वे आज दो दिवसीय दौरै पर कोलकाता पहुंचेंगे। वे कोलकाता से बीरभूम जाएंगे, जहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे। शुक्रवार शाम को ही एक सांगठनिक बैठक है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं के साथ वे विचार-विमर्श करेंगे। शनिवार को बांग्ला नववर्ष के पहले दिन दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस साल यह अमित शाह का पहला बंगाल दौरा है।
भाजपा सूत्रों ने बताया है कि वह 14 अप्रैल को बीरभूम के सिउड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को सभास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि गृहमंत्री की यह रैली ऐतिहासिक होगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता किस मुंह के साथ गृहमंत्री की सभा का विरोध करेंगे। उसी दिन रात के समय वह कोलकाता लौट आएंगे। यहां पार्टी की कोर कमेटी के साथ उनकी अहम सांगठनिक बैठक होगी।
गृहमंत्री बांग्ला नववर्ष के प्रथम दिन शनिवार को सुबह दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचेंगे जहां पूजा पाठ करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में पंचायत चुनाव में अमित शाह का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।