जम्मू में आज सुरक्षा की समीक्षा करेंगे अमित शाह, आतंक के खात्मे के लिए बनेगी सटीक रणनीति
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी में नरसंहार से उपजे हालात में आतंक विरोधी अभियान को तेजी देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सुबह गृह मंत्री ढांगरी में आतंक पीडि़त परिवारों से मिलने के उपरांत दोपहर बाद जम्मू राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा परिदृश्य पर बैठक करेंगे। इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस, सुरक्षाबलों व खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों को खुफिया नेटवर्क व सुरक्षा ग्रिड को और पुख्ता बनाकर प्रदेश में सक्रिय आतंकियों के खात्मे के लिए अभियानों में तेजी लाने के निर्देश मिलना तय हैं।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए
नए साल में केंद्रीय गृह मंत्री का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए गुरुवार दोपहर को जम्मू में सुरक्षाबलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने रिहर्सल भी की और बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे विशेष विमान से जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। उनके साथ गृह मंत्रालय व सुरक्षाबलों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। यहां से गृहमंत्री हेलीकाप्टर से राजौरी रवाना हो जाएंगे।
आतंक पीड़ित परिवारों से मिलेंगे शाह
गृह मंत्री ढांगरी में आतंक पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और उन्हें नियुक्त पत्र बांटेंगे। बता दें कि पहली जनवरी को इस गांव में हुए दोहरे आतंकी हमले में सात लोगों की मौत और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। राजौरी से गृह मंत्री की जम्मू वापसी दोपहर करीब दो बजे होगी। जम्मू पहुंचने पर गृहमंत्री एयरपोर्ट से सीधे राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम करीब चार बजे वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश देकर दिल्ली लौट जाएंगे। दो दिन पहले गृहमंत्री दिल्ली में प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के साथ बैठक में पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आतंकियों के मंसूबों को किसी भी हाल में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी।
कश्मीरी पंडित कर्मचारी रात भर की हड़ताल पर बैठे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार को जम्मू दौरे से पहले यहां प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारी जो आतंकवादियों द्वारा अपने एक साथी की हत्या के बाद 249 दिनों से हड़ताल पर हैं, धरने पर बैठ गए। सभी कर्मचारी टारगेट किलिंग के मद्देनजर मांग कर रहे हैं कि कर्मचारियों को कश्मीर से स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इसके लिए वह लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलने का समय मांग रहे हैं।