अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन, हुई एंजियोप्लास्टी

अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन, हुई एंजियोप्लास्टी
X

अमिताभ बच्चन को तबियत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बिग बी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। बिग बी को कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह 6 बजे ही अमिताभ बच्चन को कोकिलबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, ताकि उनके दिल की सर्जरी हो सके। सर्जरी में हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है। एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के मिलते ही फैंस को उनके सेहत की चिंता होने लगी है। शहंशाह के फैंस एक्टर के ठीक हो जाएं दुआ भी मांग रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने सर्जरी के बाद ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है मैं ‘सदैव कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।’ खबरों के मुताबिक अब एक्टर की हालत में सुधार है। अपनी सर्जरी के बाद ही उन्होंने ये ट्वीट किया है। आपको बता दें की इससे पहले भी अमिताभ बच्चन को कुली की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में लिवर खराब हो गया था।

Next Story