अमिताभ बच्चन की होती थी पिटाई

अमिताभ बच्चन की होती थी पिटाई
X

अमिताभ बच्चन  का फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15  टीवी के बेहद पॉपुलर शोज में से एक है। केबीसी 15 में बिग बी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। बीती रात वाले एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया कि उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन  की गलतियों के लिए उन्हें डांट पड़ती थी और पिटाई भी होती थी। बता दें कि बुधवार रात को केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत भोपाल के 10वीं क्लास के रोलओवर कंटेस्टेंट अनिरुद्ध साहू के साथ हुई। बिग बी ने 20,000 रुपए के लिए पहला सवाल पूछा कि- अंडमान सागर एक सीमांत समुद्र है जो किस महासागर का हिस्सा है? अनिरुद्ध ने बिना देरी किए पूरे कॉन्फीडेंट के साथ सही जवाब दिया। इस दौरान अनिरुद्ध और बिग बी ने अपने बचपन के दिनों के बारे में चर्चा भी की।

  अमिताभ बच्चन का गेम शो केबीसी 15

अमिताभ बच्चन ने गेम को आगे बढ़ाते हुए अगला सवाल 1.60 लाख रुपए का पूछा कि इनमें से कौन सा 1930-1932 की अवधि के दौरान तीन बार हुआ? अनिरुद्ध ने सही जवाब दिया। 3.20 लाख रुपए के लिए वो लाइफलाइन ज्ञानास्त्र का यूज करता है और सवाल को पलटने को कहता है। फिर अनिरुद्ध के सामने नया सवाल आता है- इनमें से कौन प्लूटो का प्राकृतिक उपग्रह नहीं है? हालांकि, इस सवाल का जवाब देने के लिए भी वह लाइफलाइन यूज करता है।

अमिताभ बच्चन ने पूछा पर्सनल सवाल

अमिताभ बच्चन अगला सवाल पूछने से पहले अनिरुद्ध से पूछते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा क्या नापसंद है और वो बताता है कि एक छोटे भाई होना। उसने बताया कि उनके माता-पिता हमेशा उन्हें काम सौंपते हैं, भले ही उनका बड़ा भाई खाली बैठा हो। वो मेरा नाम पुकारेंगे और काम करने के लिए कहते। वह आगे कहता हैं कि उनके भाई को बाहर जाने की इजाजत है लेकिन जब वह इजाजत मांगते हैं तो वे घर के अंदर ही कोर्ट रूम बना लेते हैं। वो उसे यह कहकर अनुमति नहीं देते कि वह बहुत छोटा है और फिर अपनी सुविधा के हिसाब से यह भी कहते हैं कि वह बड़ा हो गया है। बिग बी ने उन्हें समझाया कि उनके माता-पिता उन पर बहुत भरोसा करते हैं इसलिए वे काम के लिए उन पर भरोसा करते हैं।

अनिरुद्ध साहू ने पूछा बिग बी से सवाल

केबीसी 15 में अनिरुद्ध साहू होस्ट बिग बी से पूछते हैं कि उनका बचपन कैसा था क्योंकि उनका एक छोटा भाई है। अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि अपने भाई की गलतियों के लिए डांट और पिटाई होती थी। वह कहते हैं- "अगर छोटा जो है वो गड़बड़ करें तो मार हमको पड़ती थी। समझते भी थे कि जब तुमने देखा होगा कि ये गलत काम कर रहा है तो रोका क्यों नहीं, इसलिए तुमको मार पड़ेगा। इस तरह से आगे पीछे होता रहता है।"

जवाब आते हुए अनिरुद्ध साहू ने छोड़ा गेम

बिग बी केबीसी 15 का गेम आगे बढ़ाते है और 12.50 लाख रुपए के लिए अगला सवाल है कि इनमें से भगवान कृष्ण का सारथी कौन था? लेकिन अनिरुद्ध को इसका जवाब नहीं पता इसलिए वो शो छोड़ने का फैसला करता है। गेम क्विट करने के बाद अनिरुद्ध अनुमान लगाता है और वह सही जवाब साबित होता है।

Next Story