अमृता हाट मेला चढ़ा परवान पर अंतिम दिन ग्राहकों का रेला -  सहायक निदेशक तोलंबिया

अमृता हाट मेला चढ़ा परवान पर अंतिम दिन ग्राहकों का रेला -  सहायक निदेशक तोलंबिया
X

 भीलवाड़ा जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय अमृता हाट मेले में भीलवाड़ा वासियों ने खास रूचि दिखाई, बढ़-चढ कर खरीददारी की, बच्चो ने झूलो का लुत्फ उठाया साथ ही प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र तोलंबिया ने बताया कि अमृता हाट मेले में राजस्थान के समस्त जिले व संभाग के लगभग 60 स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादो का विपणन मेले में जयपुरी सांगानेरी चद्दरे, कुर्तियां, लाख की चूडियां, कोटाडोरिया साडियां, सूट, चुन्नी, सिक्के की ज्वैलरी, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हिंग, पापड़, मसाले, अजमेरी जूतियां, पर्स, टेराकोटा आईटम, जूट के बैग सहित फास्ट फूड जोन, सेल्फी पॉइंट व बच्चों के लिए फन जोन आकर्षण का केन्द्र है।

Next Story