अमृता हाट मेला परवान पर,कुर्सी रेस और चम्मच रेस में उत्साह से शामिल हुए आमजन

X
By - Bhilwara Halchal |25 Feb 2024 10:03 PM IST
भीलवाड़ा। अमृता हाट मेले में भीलवाड़ा वासियों ने खास रुचि दिखाई, बढ़-चढ़ कर खरीददारी की, बच्चो ने झूलो का लुत्फ उठाया साथ ही प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र तोलंबिया ने बताया कि अमृता हाट मेले के तृतीय दिवस पर रविवार को दोपहर में महिलाओं, बालिकाओं व बच्चो के लिए कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़ व व्यंजन ( फायरलेस कुकिंग) का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता ने खास रुचि दिखाई व आगे बढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कुर्सी दौड़ में प्रकाश सोमानी, रजनी भंडारी, आशा जाठीया व नींबू चम्मच दौड़ (महिला) में रंजना, पिंकी जीनगर, चन्द्रकांता व नींबू चम्मच दौड़ (बालक-बालिका) में चिराग सेन, शानवी, अहाना व व्यंजन प्रतियोगिता में रजनी भंडारी, भाविनी, आशा खटीक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सायं कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं व बालिकाओं ने राजस्थानी परिवेश को दर्शाने वाली विभिन्न प्रस्तुतियां दी। जिसका भीलवाड़ा वासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। चतुर्थ दिवस में दोपहर में बणी-ठणी ( राजस्थानी वेशभूषा), मटका दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
Next Story