अमृता हाट मेले का समापन 27 फरवरी को

भीलवाडा,। अमृता हाट मेले में भीलवाड़ा वासियों ने खास रूचि दिखाई, बढ़-चढ कर खरीददारी की, बच्चो ने झूलो का लुत्फ उठाया साथ ही प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सोमवार को अमृता हाट मेले के चतुर्थ दिवस पर दोपहर में महिलाओं, बालिकाओं व बच्चो के लिए बणी-ठणी, पेपर डांस व चुड़ियां पहनाओं प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें आम जन ने खास रूचि दिखाई व आगे बढकर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बणी-ठणी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधी दाधीच व द्वितीय स्थान तिलक सोनी ने, पेपर डांस में प्रथम कौशल्या-संगीता व चुडियां पहनाओं प्रतियोगिता में प्रथम शीतल कचौलिया रही।
उन्होंने बताया कि सायंकालीन सत्र में संगीत कला केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दोरान राजस्थानी परिवेश को दर्शाने वाली विभिन्न प्रस्तुतियां दी जायेगी।