अमरोहा : खेलते समय पानी के गड्ढे में गिरे चार बच्चे, मौत
X
By - Bhilwara Halchal |5 May 2023 7:30 AM GMT
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चार बच्चों की खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव नौनेर स्थित पूर्व प्रधानपति रजब अली के भट्ठे पर बिहार प्रांत के श्रमिक कार्यरत हैं और भट्ठे के पास ही झुग्गी में रहते हैं। उनके से राम का बेटा सौरभ (8)अजय का बेटा अजित(7) नारायण की बेटी सोनाली(7) और झगड़ू की बेटी नेहा(7) खेलते हुए झुग्गी झोपड़ियों के सटे पानी से लबालब भरे एक गड्ढे के पास खेलने हुए गिर गए।
Next Story