8 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर शव नाले में बहाया
एमपी के सिंगरौली जिले से में एक मां ने 8 महीने की बच्ची की हत्या कर दी और शव को नाले में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंडाल्को महान में कार्यरत रामलला तिवारी की पत्नी मोनू तिवारी बुधवार की दोपहर बाथरूम में कपड़ा धो रही थी। उसकी आठ महीने की मासूम कमरे में सो रही थी। इसके बाद जब वह कपड़े धोकर बाथरूम से निकली तो बच्ची कमरे से गायब थी। इसके बच्ची को काफी ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिली तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में मासूम को किडनैप करनी की बात कही गई।
जब महिला का मन नहीं माना तो उसने सारी बात अपने पति को बताई। पति सच सुनने के बाद हैरान रह गया। इसके बाद पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसमें पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
घटना की सच्चाई सामने आने के बाद बरगंवा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने गुस्से में आकर मासूम बेटी को पानी में डूबोकर मारा और इसके बाद शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया। घटना को पुलिस हर एक पहलू से जांच रही है।