बदमाशों का तांडव, बैंक स्टाफ और ग्राहक को बंधक बनाकर लूटे 7 लाख

बदमाशों का तांडव, बैंक स्टाफ और ग्राहक को बंधक बनाकर लूटे 7 लाख
X

बुलंदशहर में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक से आए हथियारों से लैस तीन बदमाश सोमवार दोपहर इंडियन ओवरसीज बैंक में घुस गए। ग्राहकों और बैंक स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद सात लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। एसएसपी श्लोक कुमार समेत पुलिस अधिकारियों ने बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बुलंदशहर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में दिनदहाड़े लूट की यह घटना हुई। दिनदहाड़े हथियारों से लैस तीन बदमाश बैंक में घुसे और स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया। लेकर करीब छह लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लिए हुए थे, लुटेरों ने गन पॉइंट पर लेकर स्टाफ और बैंक ग्राहक को बंधक बनाया और कैशियर के केबिन में घुसकर करीब सात लाख रुपए की नकदी लूट ली। बदमाशों ने बैंक में आधा घंटे तक तांडव मचाया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद
सूचना मिलने पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी की जांच-पड़ताल भी की। बताया जा रहा है कि लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।हालांकि दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात ने न सिर्फ बदमाशों के बुलंद हौसलों को जाहिर कर दिया है, बल्कि पुलिस सुरक्षा के दावे की भी हवा को खारिज कर दिया है।

Next Story