प्राचीन जल स्त्रोत झालीबावं का होगा जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यकरण
चितौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर के प्राचीन जल स्त्रोतों के पुनरुद्धार एवं सौंदर्यकरण के कराए जा रहे कार्य का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्राचीन बावडी झालीबाव स्थित होकर यह पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, नगर परिषद द्वारा इसके पुनरुद्धार एवं सौंदर्यकरण पर एक करोड़ 8 लाख रुपए व्यय कर इसको नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, जिसके तहत इस बावड़ी में सीढ़ियो का नया स्वरूप दिया जावेगा, इसके साथ ही पूरी बावड़ी में धौलपुरी लाल पत्थर लगाकर इसे पूरा सुन्दर स्वरूप एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जोवगा। इसके साथ ही शहर के वार्ड नंबर 44 में बनाई जा रही सीसी सड़क एवं गांधीनगर से चामटीखेड़ा को जोड़ने वाले हाईवेल ब्रिज के अन्तिम चरण के रिवाल्विंग बॉल एवं अंतिम स्पान के कार्य का मौका निरीक्षण करते हुए संबंधित तकनीकी अधिकारियों को ब्रिज को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद बालमुकुंद मालीवाल, देवराज साहू, सहायक अभियन्ता मुनीर अली, कनिष्ठ अभियन्ता हरिमोहन प्रजापति, जागृति बंसल, नगेंद्र सिंह राठौड़, राजेश सोनी, गोपी खटीक, नवरतन जीनगर, शंभू लाल प्रजापत, विनोद लड्ढा, गुलाम रसूल खान, आरिफ हुसैन सहित अन्य क्षैत्रवासी उपस्थित रहे।