जिंदगी से जंग हार गई एंड्रिला शर्मा

जिंदगी से जंग हार गई एंड्रिला शर्मा
X

 मनोरंजन जगत से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। 19 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस को 1 नवंबर को ब्रेन स्टॉक हुआ था जिसके बाद से वो कोमा में थी। एक्ट्रेस की हालत बीते काफी दिनों से नाजुक चल रही थी। बॉलीवुड स्टार्स एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे भी आए थे। जिसमें बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का शामिल है। सिंगर लगातार परिवार की मदद कर रहे थे लेकिन अब एंड्रिला ने ही दुनिया को अलविदा कह दिया है।

कई पॉपुलर सीरियल्स में किया काम

एंड्रिला शर्मा बंंगाली इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थी। उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स और फिल्मों में काम किया था लेकिन छोटी सी उम्र में दो बार कैंसर से जंग जीतकर एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अचानक एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। 1 नवंबर को एक्ट्रेस को ब्रेन स्टॉक हुए और दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए। एक्ट्रेस की हालत जब और बिगड़ गई जब एक्ट्रेस को लगातार मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट से जूझना पड़ा। जिसके बाद से लगातार एक्ट्रेस की हालत नाजुक बनी बनी हुई थी। आज यानी 20 नवंबर को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली। एंड्रिला का इलाज हावड़ा के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था।

24 साल की उम्र में हुआ निधन

बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 24 साल थी और इतनी सी उम्र में वो 2 बार कैंसर से जूझ चुकी थी। एक्ट्रेस की सर्जरी भी हुई थी जिसके बाद उन्होंने शानदार कमबैक किया था लेकिन मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट से एक्ट्रेस की हालत बिगड़ गई। एक्ट्रेस ने झूमर, Jibon Jyoti’, ‘Jiyon Kathi में काम किया था। एक्ट्रेस लगातार काम करना चाहती थी लेकिन बिगड़ी तबीयत की वजह से कर कर नहीं पा रही हैं। इससे पहले बीते कल अभिनेत्री तबस्सुम गोविल ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस का निधन भी कार्डिक अरेस्ट की वजह से हुई थी।

Next Story