निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र बंद, कार्यकर्ता मिली अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र बंद, कार्यकर्ता  मिली अनुपस्थित
X

 गंगापुर Suresh Sharma.

बाल विकास परियोजेनी अधिकारी वन विभाग की टीम द्वारा कस्बे में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 13 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, वार्ड नंबर 14 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र समय पर बंद मिले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी अनुपस्थित पाई गई।

सहाड़ा बाल विकास परियोजना अधिकारी ललिता पाटोदिया ने बताया कि गंगापुर कस्बे में पोषाहार को लेकर आई समस्या के चलते दिनांक 16 सितंबर को गंगापुर कस्बे की आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। गंगापुर कस्बे में वार्ड नंबर 14 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिला, हसीना सोरगर आंगनबाडी कार्यकर्ता गंगापुर वार्ड 14 आंगनबाड़ी केंद्र के समय अनुपस्थित मिली। वही गंगापुर कस्बे में वार्ड नंबर 13 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर भी ताले लटके हुए मिले। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला माली केन्द्र पर उपस्थित नहीं मिली।

कस्बे में निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खुला नहीं मिलने व कार्यकर्ता केंद्र के खुलने के समय उपस्थित नहीं मिलने पर नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा गया।

सहाड़ा बाल विकास परियोजना अधिकारी पाटोदिया ने बताया कि वार्ड नंबर 14 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हसीना सोरगर  द्वारा दिनांक 15 सितंबर को दिये गये प्रार्थना पत्र के अनुसार अप्रेल माह के प्राप्त पोषाहार का खराब होना बताया गया। जबकि पूर्व में सेक्टर मिटिंगो व कार्यालय के कई बार स्मरण पत्र के माध्यम से सूचित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में खराब पोषाहार को प्राप्त नहीं करे और नहीं वितरण करे। तथा पोषाहार लेने से पूर्व पोषाहार की अच्छी तरह से जांच करके लेवे। फिर भी आपने खराब पोषाहार प्राप्त कर आंगनबाडी केन्द्र के लाभार्थियों को वितरण करने के बाद भी कार्यालय में सूचित नहीं किया। जोकि घोर लापरवाही है। इस से होने वाली किसी भी जनधन की हानि के लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगी। इस सम्बन्ध में आप अपना स्पष्टीकरण अविलम्ब कार्यालय में प्रस्तुत करें।

पोषाहार के मामले में सतर्कता समिति की बैठक में मिली शिकायत के बाद 16 सितंबर को गंगापुर कस्बे के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 14 आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिला और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी अनुपस्थित मिली। खराब पोषाहार के मामले में, आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिलने व कार्यकर्ता के अनुपस्थित मिलने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Next Story