राहत शिविरों में सराहनीय कार्य के लिये आंनवाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

राहत शिविरों में सराहनीय कार्य के लिये आंनवाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
X


चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की 1100 कार्मिकों को मंहगाई राहत शिविरों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा सावन का लहरिया ओढ़ाने के साथ ही नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। गत दिनों राजस्थान सरकार द्वारा लगाये गये महंगाई राहत शिविरों में आंगनवाड़ी कार्मिकों और कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिये किये गये सराहनीय कार्य के अनुरूप प्राधिकरण अध्यक्ष ने नवाचार करते हुए विधानसभा क्षेत्र की 1100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम मंे सम्मानित किया। इस मौके पर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष जाड़ावत ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में योजना का प्रचार प्रसार करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान किया जा रहा है, आज की महिलाएं बहुत जागरूक हैं और पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। फिर भी महिलाओं को और ज्यादा मजबूत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नारियों ने यह मुकाम न केवल घर से निकलकर बल्कि घर की जिम्मेदारी और घर-परिवार को बांधे रखकर हासिल किया है। सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि अच्छा काम करने पर पुरस्कृत होने से महिलाएं और अधिक अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित होती है। पुरस्कृत महिलाएं दूसरों के लिए अच्छा कार्य करने की प्रेरणा बनती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाब हो रही हैं। कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास विभाग की उप निदेशक रुचि भुक्कल, जिला समन्यवक समता भटनागर महिला पर्यवेशक राजेश्वरी प्रतिभा पगारिया, रेखा संपत एवं जिला अध्यक्ष निर्मला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, त्रिलोक चंद जाट, उप सभापति कैलाश पंवार, अनिल सोनी, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, विक्रम जाट, रमेश नाथ योगी बालमुकुंद मालीवाल, मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, विजय चौहान, दिनेश सोनी, कालूलाल जाट, राजदीप सिंह राणावत, महावीर सिंह, अर्जुन रायका, लादूलाल धाकड,़ पार्षद उमा सुराणा, मंजू मूंदड़ा, कुसुमलता मीणा, कलिका जैन, पार्षद, सरपंच सहित बड़ी संख्या में महिला बाल विकास विभाग की कार्मिक मौजूद रही।
 

Next Story