समाज कंटको द्वारा प्रतिमा तोड़ने पर रोष व्याप्त

समाज कंटको द्वारा प्रतिमा तोड़ने पर रोष व्याप्त
X


चित्तौड़गढ़। विप्र फाउंडेशन एवं परशुराम सेना द्वारा हनुमान जी एवं परशुरामजी की प्रतिमा समाज कंटको द्वारा तोड़ने पर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम देकर कार्यवाही की मांग की। गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा एवं कांकरोली में हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय व अशोभनीय कृत्य है, यह एक हिंदू समाज को तोड़ने की साजिश के तहत की गई कार्रवाई है। इस प्रकार की घटनाएं इन दिनों संपूर्ण देश में काफी मात्रा में हो रही हैं जिससे सामाजिक ताना-बाना तोड़ा जा सके और आपस में धार्मिक उन्माद अथवा समाज में विद्वेष पैदा किया जा सके इस प्रकार की घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में अचानक से बढ़ गई हैं जिसमें हिंदू समाज के कई भगवान की प्रतिमाओं, महापुरुष, संत अथवा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित करने काऔ कुत्सित प्रयास लगातार किया जा रहा है। प्रतिमा को पुनः विधि विधान से लगाने की व्यवस्था करावे और इस घटना में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान नारेबाजी करके हिंदू प्रतिमाओं व धर्मस्थलो के समाज कंटको द्वारा तोड़ने व अपवित्र करने पर रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान शिरीष त्रिपाठी, चिराग दाधीच, मनीष त्रिपाठी, पवन शर्मा, इंदिरा सुखवाल, अशोक जोशी, मुकेश नाहटा, राजकुमार कुमावत, अजय कुमार बनवार, योगेश दशोरा, पवन गोस्वामी, पार्षद अविनाश शर्मा, नीरज तिवारी, प्रेमचंद शर्मा, रामनिवास धाकड़, सतीश मेनारिया, लोकेश शर्मा, नीरज तिवारी, मोहित अरोड़ा, कमल कुमार शर्मा, गायत्री उपाध्याय, छाया विजय जोशी, सुनीता चाष्टा, उषा शर्मा, कंचन पुरोहित, कैलाश चंद्र दाधीच, कुलदीप तिवारी, अक्षय दाधीच, विशाल पुरोहित, रवि शर्मा, डाॅ प्रहलाद शर्मा, लोकेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, अरुण, रामनिवास धाकड़, कन्हेयालाल तेली, नवनीत दाधीच, अजय साहू, शुभम वैष्णव, प्रतीक गर्ग, मोहित अरोड़ा, अजय तिवारी, नवीन सुखवाल, हितेंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।
 

Next Story