प्रधानाचार्य को एपीओ करने से नाराज स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों ने जड़ा ताला, धरने पर बैठे
निम्बाहेड़ा। उपखण्ड के बड़ोली माधोसिंह ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर मंगलवार प्रात: यहां अध्ययनरत बालक-बालिकाओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय की तालाबंदी कर दी। तालाबंदी की सूचना पर निम्बाहेड़ा उपखण्ड़ अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिय़ा, जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडौली, सीबीईओ नीतु गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली एवं बच्चों व अभिभावकों के साथ समझाईश की।
जानकारी के अनुसार बडौली माधोसिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविन्द्र उपाध्याय को एपीओ करने से नाराज होकर यहां अध्ययनरत बालक-बालिकों ने इनके एपीओ को रद्द कर पुन: यहां लगाने की मांग करते हुए मंगलवार को प्रात: विद्यालय के खुलते ही पुन: तालाबंदी कर दी तथा धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर एसडीएम पुनाडिय़ा, जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र सिंह, कार्यवाहक तहसीलदार दिव्येकांत परमार, सीबीईओ नीतु गुप्ता आदि ने मौके पर पहुंच कर विद्यालय स्टाफ से जानकारी ली तथा विद्यालयी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ चर्चा कर समझाईश की।
मौके पर विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य डॉ. रविन्द्र उपाध्याय के एपीओ के आदेश को रद्द कर उन्हें पुन: इसी विद्यालय में लगाने की मांग की तथा अधिकारियों को अपनी विभिन्न समस्यओं से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ. उपाध्याय के यहां आने के बाद विद्यालय में शिक्षा एवं अनुशासन के स्तर में काफी हद तक सुधार हुआ है। विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यालय को राजनीति से दूर रख हमें अच्छा शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध करवाया जाए।
इस पर एसडीएम पुनाडिय़ा ने बच्चों एवं अभिभावकों से अपनी मांगों को लिखित में लेकर उच्च अधिकारियों से इनके शीघ्र निवारण की बात कहते हुए मौके पर ही कार्य व्यवस्थार्थ जावदा विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द मूंदड़ा को बडौली माधोसिंह का अतिरिक्त प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया।
एसडीएम रमेश सिरवी पुनाडिय़ा एवं जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडौली की समझाईश से मामला शांत हुआ तथा एसडीएम ने ताला खोलकर विद्यालय में अध्ययन कार्य पुन: आरम्भ करवाया।