खराब सड़क व टूटी पुलिया की वजह से खफा युवक ने जनसंपर्क करने गए प्रत्याशी का अंगूठा चबाया

खराब सड़क व टूटी पुलिया की वजह से खफा युवक ने जनसंपर्क करने गए प्रत्याशी का अंगूठा चबाया
X

पोहरी विधानसभा के छर्च में जनसंपर्क करने गए भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के बांये हाथ का अंगूठा युवक रामप्रसाद ने चबा लिया। पीएसओ के समर्थक युवक को थाने ले गए। नेताजी भी पीछे से थाने पहुंच गए और बिना कार्रवाई के युवक को छुड़वा दिया। जानकारी के मुताबिक, युवक गांव की खराब सड़क व टूटी पुलिया की वजह से खफा था। कुछ दिन पहले युवक की प्रत्याशी के गार्ड से किसी बात को लेकर बहस भी हो गई थी। इसी कारण युवक ने प्रत्याशी का अंगूठा चबा लिया। पोहरी एसडीओपी सुजीत ङ्क्षसह भदौरिया का कहना है कि जिस युवक ने भाजपा प्रत्याशी का अंगूठा चबाया, वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।

 

 जौरा विधान सभा के खड़रियापुरा में बांटी भाजपा प्रिंट साडिय़ां-टीशर्ट, अज्ञात पर एफआइआर

पहाडग़ढ़ (मुरैना) जौरा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव खड़रियापुरा में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न वाली साडिय़ां व टीशर्ट बांटने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार आदिवासी बहुल खड़रियापुरा गांव में महिलाओं को भाजपा ङ्क्षप्रट वाली साडिय़ां व टीशर्ट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। एसएसटी टीम ने खड़रियापुरा जाकर संबंधित महिला के घर पहुंचकर मामले की तस्दीक की तो पाया गया कि वाकई इस तरह की साडिय़ां व टीशर्ट बांटी गई हैं। इस पर एसएसटी टीम की रिपोर्ट के बाद पहाड$गढ़ थाना पुलिस ने हाईस्कूल चैना के प्राचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता के आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इधर मुरैना में महिलाओं को कटोरे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिन महिलाओं के हाथ में मिर्ची है उन्हें ही कटोरे दिए जा रहे हैं। मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कार्रवाई होनी चाहिए।

Next Story