पत्नी से बोलचाल से खफा होकर पति ने खेजड़ी के पेड़ से लटककर दी जान

X
By - Bhilwara Halchal |11 Sept 2011 3:11 PM
भीलवाड़ा हलचल। जिले के देवखेड़ा गांव के एक युवक ने पत्नी से बोलचाल के बाद आज कांटी रोड़ स्थित एक खेजड़ी के पेड़ से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पारोली थाने के दीवान गोपाल लाल ने हलचल को बताया कि देवखेड़ा निवासी कैलाश (28) पुत्र हजारी भील की सोमवार को घरेलु मामले को लेकर पत्नी से बोलचाल हो गई थी। इसे लेकर आज कैलाश घर से निकला और कांटी रोड़ के सहारे स्थित खेजड़ी के पेड़ पर मफलर का फंदा गले में डालकर लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कैलाश दोपहर 12 बजे घर से निकला था। शाम चार बजे उसे ग्रामीणों ने फंदे से झुलता देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story