आंजना ने फहराया तिरंगा
X
By - Bhilwara Halchal |16 Aug 2023 4:09 PM IST
निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं चेतक व सर्वोदय कम्पनी के निदेशक पूरण आंजना ने मंगलवार को नगर के ओद्योगिक क्षेत्र में स्थित चेतक व सर्वोदय संस्थान परिसर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रमुख व्यवसायी गोपाल नरेड़ी, अनुप नरेड़ी, सुनिल गील, एम के मंसूरी, सुरेश शेखावत, नितेश पाटीदार, गोपाललाल आमेटा, संजय बोहर, जीवन ओदि‘य, यासिन खान, पंकज सक्सेना, राकेश शर्मा सहित कम्पनी स्टाफ उपस्थित थे।
Next Story