अंजू बन गई मुसलमान, नाम बदलकर फातिमा रखा; कोर्ट में नसरुल्ला से किया निकाह

अंजू बन गई मुसलमान, नाम बदलकर फातिमा रखा; कोर्ट में नसरुल्ला से किया निकाह
X

जयपुर। राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर फेसबुक पर मिले लवर नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू ने निकाह कर लिया है। अब तक मीडिया से बातचीत में अंजू और नसरुल्ला शादी के इरादे से इनकार कर रहे थे, लेकिन अब खबर आई है कि दोनों ने कोर्ट में जाकर निकाह कर लिया है। खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले की अदालत में जाकर दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। अंजू के अदालत जाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नसरुल्ला उसका हाथ पकड़े दिख रहा है। अंजू इस दौरान बुरका पहने हुए दिखती है। यही नहीं पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू ने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख
लिया है। मलाकंद के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती ने भी अंजू और नसरुल्ला के निकाह की पुष्टि की है।

उन्होंने यह भी बताया कि अंजू अब इस्लाम अपनाने के बाद फातिमा हो गई है।

जब अंजू से पूछा गया कि वह आज कोर्ट क्यों गईं थीं तो इस पर उन्होंने कहा कि वह और उसके दोस्त नसरुल्लाह सुरक्षा मांगने के लिए वहां पहुंचे थे। अंजू ने जानकारी दी कि कोर्ट से उन्हें सुरक्षा मिल गई है और 50 पुलिस वाले अब उसकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। 

 

इसके अलावा नसरुल्लाह से जब पूछा गया कि क्या वह अंजू से प्यार करते हैं तो उन्होंने कहा नहीं। हम प्यार नहीं करते हैं सिर्फ दोस्त हैं। शादी के सवाल उन्होंने कहा कि अगर अंजू चाहेगी तो वह शादी करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा पूछा गया कि आज अंजू बुर्का पहनकर कोर्ट क्यों गई थी, इस पर नसरुल्लाह ने कहा कि यहां रिवाज है कि महिलाएं घर से बाहर बुर्का पहनकर ही निकलती हैं। वैसे अंजू को भी बुर्का पहनना अच्छा लगता है। 

 

चार वर्ष पहले फेसबुक पर हुई थी प्रेमी से दोस्ती
बता दें कि अंजू की चार वर्ष पहले पाकिस्तानी नागरिक नसीरुल्ला से दोस्ती हुई थी। इसके बाद बताया गया कि दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी के बार-बार बुलाने पर अंजू पाकिस्तान चली गई। अंजू के पति ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से गई थी और फिर पता चला कि वो लाहौर के रास्ते पाकिस्तान जा पहुंची है। 

फ्लैट के ताला 

इसके बाद मंगलवार को अंजू का पति भी भिवाड़ी के अपने फ्लैट के ताला लगाकर बच्चे और रिश्तेदारों को लेकर भाग गया है। वह कहां गया-किसी को खबर नहीं दी। पति अरविंद का पत्नी अंजू से बातचीत का एक ऑडियो भी उजागर हुआ है। जिसमें अंजू ने उसे बोला- मेरे डाक्यूमेंट्स लॉक कर देना, पुलिस और एजेंसियों को मत देना, वरना मैं प्रॉब्लम में आ जाऊंगी।


बता दें इस बीच अंजू की निकाह की खबरें भी सामने आने लगीं। कहा जाने लगा कि अंजू ने पाकिस्तान में निकाह कर इस्लाम कुबूल कर लिया है। मामले की तह तक पहुंचने और पूरे घटनाक्रम का पता लगाने के लिए   अंजू राफेल से फोन पर बातचीत कर सच्चाई जानने का प्रयास किया। अंजू से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई। अंजू ने कहा "मैंने किसी ने कोई निकाह नहीं किया है। धर्म परिवर्तन करने और नाम फातिमा रखने की खबरें भी अफवाह हैं। अंजू ने कहा मैं वापस आने के तैयारी में लगी हुई हूं।

बच्चों से मिलूंगी
अंजू ने कहा कि कल तक मुझे वापस पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है। परसों तक मैं पहुंच जाऊंगी और अपने बच्चों से मिलूंगी। पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह की सूचना को अंजू ने गलत बताते हुए कहा कि लोग मेरे बारे में फेक सूचनाएं फैला रहे हैं। इस्लाम कबूल करना, निकाह करना मेरे लिए इतना आसान नहीं है।

Next Story