पाकिस्तान में अंजू को आ रही बच्चों की याद, सीमा ने मनाया हरियाली तीज... लगाए जय श्रीराम के नारे
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने परिवार के साथ हरियाली तीज का त्योहार मनाया। आदिवासी मीणा समाज जिससे उसका पति सचिन आता है, उसमें तीज का विशेष महत्व होता है। हरियाली तीज पर हरी साड़ी पहनकर सीमा हैदर ने पूरे परिवार के साथ पूजा की और भारत की खुशहाली की कामना की। सीमा ने अपने पति सचिन मीणा को तिलक भी लगाया और आरती कर उसकी लंबी उम्र की कामना की। सीमा हैदर उर्फ सीमा मीणा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तरक्की करेगा। सीमा ने जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर खुदको हिंदू बताया।
अंजू ने पाकिस्तान से शेयर किया वीडियो
उधर, राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान गई अंजू को बच्चों की याद आ रही है। उसने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रोते हुए इमोजी लगाई है। साथ ही वीडियो पर 'Miss You Jassu' लिखा है। इससे पहले भी पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए अंजू भावक हुई थी। उसने कई बार कहा है कि वह अपने बच्चों के लिए भारत लौटेगी।
सीमा ने की पति की लंबी उम्र की कामना
सीमा हैदर ने अपने वकील एपी सिंह से वीडियो जारी करवाया है। जिसमें सीमा ने- देश को हरियाली तीज की बधाई दी है। सीमा ने कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ हरियाली तीज का त्योहार मना रही हूं। सीमा अपने पति के लिए हरियाली तीज मनाती और पूजा की थाली लेकर उसकी आरती भी करती दिख रही है। सीमा हैदर उर्फ सीमा मीणा ने कहा कि मैं अपने परिवार सहित पूरे देश की हरियाली की कामना करती हूं। पीएम मोदी और सीएम योगी के तंत्र में देश खुशहाल रहे। सीमा ने भगवान को भोग भी लगाया और अपने पति सचिन मीणा के माथे पर तिलक लगाकर पूजा अर्चना कर उसकी लंबी उम्र की कामना तीज माता से की। साथ ही घर परिवार में खुशी और समृद्धि की कामना की।