बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे हुईं प्रेग्नेंट?
कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री करने वाले सेलिब्रिटी में से अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन सबसे पॉपुलर जोड़ी है. हाल ही में हुए 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने विक्की जैन से कहा था कि वो अंकिता के साथ बदतमीजी से पेश न आए. पति-पत्नी के बीच चल रहे इन झगड़ों के बीच अंकिता ने खुशखबरी शेयर की है.
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच चल रहे झगड़े रोजाना बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान बिग बॉस के घर में अंकिता के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर वो काफी डर रही हैं. किचन एरिया में बैठी रिंकू धवन और जिगना वोरा के साथ बातचीत करते समय अनीता लोखंडे ये कहती हुईं नजर आईं कि उन्हें खट्टा खाने का मन कर रहा है और आज कल पूरा दिन उनकी नजर अचार ढूंढ़ती रहती है. उन्हें अचार खाने का मन कर रहा है.
रिंकू और जिगना के साथ की बात
जब रिंकू और जिगना ने अंकिता की ये बात सुनी, तब उन्होंने अंकिता से कहा कि ये खुशखबरी हो सकती है. तब अंकिता ने उन्हें इशारा किया कि बिग बॉस के घर में ये मुमकिन नहीं है. तब रिंकू ने उन्हें याद दिलाया कि शायद वो शो में आने से पहले से ही प्रेग्नेंट हो. तब अंकिता ने कहा कि उन्हें ये बात सोचकर काफी ज्यादा डर लग रहा है. हालांकि ये बाद उन्होंने अब तक विक्की के साथ न तो शेयर की और न ही उनके साथ इस बारे में कोई बातचीत की.