होली के रंग में डूबे अंकुश राजा की भाभी के संग ठिठोली वाला वीडियो वायरल
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दोनों होली का रंग बेहद देखने को मिल रहा है। भोजपुरी के लोक कलाकार अपने-अपने अंदाज में होली के रंग से रंगे गानों को लेकर आ रहे हैं जिसमें अंकुश राजा का भी नाम खास है। अंकुश राजा अब तक इस होली कई गाने लेकर आ चुके हैं और उनका नया गाना "देवरे से डलवाईब" रिलीज हो गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने का थीम होली के दौरान भाभी के साथ देवर की ठिठोली का है, जिसे अंकुश राजा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर एक बार फिर से सुरीली आवाज दी है जो भोजपुरी ऑडियंस के मन मस्तिष्क पर सीधे-सीधे असर कर रही है।
लिंक : https://youtu.be/yPLShgtEvHY?feature=shared
गाना "देवरे से डलवाईब" वाई आर म्यूजिक फैक्ट्री के ऑफिशियल ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। गाने को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि होली के गानों की अपनी विधा है जो हमारे यहां लोक संस्कृति में व्याप्त है। इस गाने में भी हुआ ऑडियंस को देखने को मिल रहा है और लोग इसे कनेक्ट भी कर पा रहे हैं तभी इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना तेजी से आगे बढ़ रहा है। अंकुश राजा के इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है जिसमें वह भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के साथ लाजवाब केमिस्ट्री साझा करते नजर आए हैं। दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री पसंद आ रही है और गाना तो है ही बवाल।