गणेशोत्सव के दौरान हुआ अन्नकूट का आयोजन
निम्बाहेड़ा। गणेश चतुर्थी से आरम्भ हुए दस दिवसीय गणेशोत्सव महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन नगर के विभिन्न चौराहों एवं मोहल्लों में विराजीत श्री गणेश जी के पाण्डालों पर आयोजकों के द्वारा नित नए व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर के वार्ड नम्बर 4 में श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर पर कॉलोनी वासियों के द्वारा अन्नकूट की प्रसादी का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष विमल कोठारी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा की प्रतिदिन सांय महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार सांय महाआरती के पश्चात कॉलोनीवासियों की ओर से अन्नकूट की प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकडों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन में सत्येंद्र गौड़, राजेंद्र सोमानी, कमलेश सिंघवी, सत्यनारायण शर्मा, भंवर लाल सिंघवी, राजेंद्र सिंघवी, आशीष सिंघवी, जितेंद्र सिंघवी, सुरेश सिंघवी, विपिन चौहान, देवेंद्र पगारिया, ओम शर्मा, दिव्यांश जोशी, ललित सिंह शक्तावत, विक्रम राठौड़, मुकेश सुथार, धीरज राठी, दीपक डोसी, नरेश बंबोरिया, दीपक टेलर, यशवंत माली, कमल आंजना, चंद्र प्रकाश सांखला, श्रीराम मीणा, संजय तिवारी, रणवीर सिंह, लोकेश कंठालिया, मुकेश धूत, शौकीन चपलोत, संजय शर्मा, विवेक तंबोली, रतन सिंह सोलंकी, विनोद टेलर, दिनेश शर्मा, नितेश शर्मा, अभिषेक मीणा, भगवती लाल सुथार, दिनेश जोशी, सुरेश प्रजापत, सुरेश सेन, श्याम झंवर, धर्मेंद्र कुमार सहित कॉलोनीवासी का विशेष सहयोग रहा।